Nirankari Hardev Vani Imporatnt Lines : -
🌞 धन निरंकार जी 🌞
सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज की जय
सम्पूर्ण हरदेव बाणी ( 197 )
निर्मलता को अपनायें हम, शीतलता को अपनायें।
मन का सुंदर रूप बनेगा , पावनता को अपनायें।
सदाचरण के लिये हमेशा, उज्जवलता को अपनायें।
जब करें व्यवहार किसी से, सुंदरता को अपनायें।
हरि का जब सुमिरण करें तो, तन्मयता को अपनायें।
अगर समर्पण करना है तो, पुरनता को अपनायें।
जब à¤ी कोई वचन कहें तो, कोमलता को अपनायें।
प्यार करें सत्कार करें तो, निश्छलता को अपनायें।
सच का जब संदेश है देना, निर्à¤à¤¯à¤¤ा को अपनायें।
कहे " हरदेव " की मानव हैं तो, मानवता को अपनायें।
साध संगत जी प्यार और सत्कार से कहना " धन निरंकार जी " ।
0 Post a Comment:
Post a Comment